स्कूल संचालक व शिक्षक पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई
अभिभावक द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मानवाधिकार आयोग में की गई शिकायत, राउंडर से सहपाठी पर किया हमला, जांघ-पैर में 100 से ज्यादा घाव
इंदौर: एरोड्रम क्षेत्र में आने वाले गरिमा विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि तीन बच्चों ने मिलकर एक विद्यार्थी पर राउंडर से 108 बार राउंडर (डेढ़ टांगा) से हमला कर दिया। उसके पैर-जांघ पर कई छेद हो गए। मामले में पीड़ित विद्यार्थी के परिजनों ने पहले स्कूल के प्राचार्य को शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं होती देख परिजन एरोड्रम थाने पहुंचकर आवेदन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। घटना स्कूल परिसर में हुई। चौथी कक्षा के तीन छात्रों का आराध्य पांडे के साथ विवाद हो गया था। उन छात्रों की उम्र (10 वर्ष) है। बताया जाता है कि किसी बात पर इनमें झगड़ा हो गया। उसके बाद में तीन छात्रों ने मिलकर पीड़ित पर गणित में उपयोग होने वाले राउंडर (डेढ़ टांगा) से हमला कर दिया। जांघ-पैर पर 100 से ज्यादा छेद हो गए। छात्र ने घटना के बारे में माता-पिता को बताया। बच्चे के घावों को देखकर माता-पिता विचलित हो गए। वे शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। अगले दिन अवकाश होने पर उन्होंने प्रिंसिपल से संपर्क किया। प्रिंसिपल से कक्षा में हुई छात्र से मारपीट के सीसीटीवी फुटेज मांगना चाहा तो उन्होंने छुट्टी की आड़ लेकर टालने की कोशिश की। पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में की। चौथी कक्षा के बच्चों का मामला होने से पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सिर्फ शिकायत लेकर जांच कमेटी गठित की है।